RANCHI, JHARKHAND#बेरोजगारी और महंगाई से पिस रहे आम लोगों के लिए ये सिर्फ "पेगासस स्पिन बजट’ है" - विशु विशाल यादव
रांची : केंद्रीय बजट पर युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने कहा की युवाओं, किसानों और MSME के लिए कुछ नहीं दिया.वहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा की अनर्थनीति ने देश पर ऋण बढ़ाने का ही काम किया है, मोदीनॉमिक्स ने अर्थव्यवस्था को तबाह किया है. देश के लिए मोदी सरकार की अनर्थनीति हानिकारक साबित हुई है. इस बजट में कुछ भी ठोस नहीं है. ये बहुत ही निराशाजनक है, इस बजट भाषण में ना तो मनरेगा का जिक्र है और ना ही डिफेंस के लिए कुछ है. जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए भी कुछ खास नहीं है. राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने ये भी कहा कि यह कहना उचित होगा कि युवा ,बेरोजगारी और महंगाई से पिस रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ ख़ास नही है ये सिर्फ और सिर्फ "पेगासस स्पिन बजट’ है".
By Madhu Sinha
Related Links :--
0 टिप्पणियाँ