RANCHI#आज दिनांक 19/12/21 दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी *ओबीसी मोर्चा* का *प्रदेश कार्यसमिति बैठक* नगड़ी के स्वर्णरेखा बैंक्वेट सभागार में किया गया।
सभागार के परिसर के मुख्यद्वार पर हैलीकाप्टर दुघटना में शहीद,बिपिन रावत सहित सभी शहीदों पर *पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी*। ततपश्चात कार्यक्रम की *शुभारंभ भारत माता की चित्र ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी व डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी* के चित्र पर पुष्प अर्पित कर साथ ही सामूहिक रूप से दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यसमिति बैठक की *अध्यक्षता ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव जी* ने अध्यक्ष जी स्वागत भाषण किया। इस बैठक के *प्रथम सत्र के उद्घाटन सत्र* के उद्घाटन करता भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष सह *राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश* जी, उसे इस बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के *राष्ट्रीय महामंत्री आदरणीय डॉक्टर निखिल आनंद जी*, राष्ट्रीय मंत्री *कृष्णा महतो* जी झारखंड सह प्रभारी *श्रीमती अर्चना राय भट्ट जी*, प्रदेश राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य देव नारायण प्रजापति जी, आदरणीय प्रदेश *महामंत्री प्रो.आदित्य साहु जी,* ओबीसी मोर्चा के महामंत्री शिवप्रसाद साहू ने मंच का संचलन किये,प्रदेश महामंत्री चौधरी महतो जी भी मंच पर उपस्थित थे । और ओबीसी मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रताप कुमार कुशवाहा के द्वारा उद्घाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जी ने अपने सम्बोधन में कहे की हम सबों को गर्व है कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनभागीदारी सुनिश्चित करना जो हमारे श्रधेय दिन दयाल जी के मूल मंत्र अंत्योदय को साकार करने ही मूल उद्देश्य है। आज देश भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को पोस्ट कर रहा है जो मोदी जी के कामों से स्पष्ट प्रतीत होता है ओबीसी समाज राज्य निवेश नहीं बल्कि देश में भी सबसे बड़ी आबादी वाला समाज है मोदी जी ने ओबीसी समाज को सिर्फ वोट बैंक की नहीं बल्कि राजनीतिक भागीदारी देने का भी काम कर रहे हैं ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देना देश के इतिहास में आजादी के बाद पहली बार मोदी जी ने अपने कैबिनेट में 27 मंत्रियों को शामिल किए जो अपने आप में एक वह भी समाज के लिए मिसाल का कार्य है और ओबीसी समाज के लिए देश के लिए यह एक संदेश का भी कार्य है ओबीसी समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए विकास के मुख्य धारा से जन जन को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण विभाग भी दिए हैं ओबीसी समाज के उचित हक अधिकार अधिकार को दिलाना मोदी जी ऐसे मोदी जी का एक मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं आज देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है विश्व में भी विश्व को भी एक दिशा देने का कार्य कर रहे हैं मोदी जी मोदी के विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं को ओबीसी समाज के जन जन तक पहुंचाने का अधिकार हम सभी नेताओं कार्यकर्ताओं का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए जिससे समाज सुदृढ़ व विकसित हो राज्य व देश के विकास में ओबीसी समाज का महत्वपूर्ण भूमिका होनी भूमिका है। राज्य की पूर्व के रघुवर सरकार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व के रघुवर सरकार के कार्यकाल में राज्य में चर्चा हूं और विकास हो रहा था वर्तमान के हेमंत सरकार चुनाव के समय लोकलुभावन झूठे वादे सत्ता में तो आ गई पर राज्य के विकास को अवरूद कर रहा है
यह हेमंत सरकार राज्य विरोधी कार्य कर रहे थे पार्टी के कार्यकर्ता उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे हमें उम्मीद है अपने कार्यकर्ताओं पर ओबीसी एकजुट होकर जल्दी उठा सकेंगे हमें पूर्ण विश्वास है।
*प्रदेश महामंत्री प्रो.आदित्य साहु* जी ने भी अपने वक्तव्य में कहे कि हमारा ओबीसी समाज मोदी जी के आने से और सशक्त हुआ है अब जरूरत है कि हम ओबीसी समाज को एक दूसरे के सहयोग करते हुए सेवा व समर्पण के द्वारा जनभागीदारी सुनिश्चित किया जाये। कोरोना महावारी के इस काल खंड में मोदी जी ने जहाँ पूरे देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने कार्य किये सरीखे कई पैकेज भी दिए लेकिन राज्य के हेमन्त सरकार ने राज्य के जनता के लिये ना कोई पैकेज ना कोई राहत सामग्री ही दिये कहा जाय तो फूटी कौड़ी तक भी नही दी। हर सेक्टर में ये हेमन्त सरकार फेल है। भाजपा एक सांगठनिक तौर पर लोकतांत्रिक पार्टी है ।भाजपा के कथनी में वे करनी में कोई अंतर नही है।
*ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व झारखण्ड राज्य के सह प्रभारी श्रीमती अर्चना राय भठ् जी* ने भारत माता की जयकारा के साथ अपने वक्तव्य देते हुए संगठनिक मजबूती पर अपने विचार रखे व बैठक में अपेक्षित लोगों की सुधि भी ली और संगठन के प्रति ईमानदारी बरतने की बातें कही।
*रघुवर सरकार में मंत्री व कोडरमा की लोकप्रिय विधायक डॉ नीरा यादव जी* ने अपने वक्तव्य में कहे कि मैं भी एक पिछड़ा समाज की बेटी हूँ। पिछड़ा समाज के होने पर मुझे गर्व है। पिछड़ा समाज का नाम भले ही पिछड़ा है पर पिछड़ा समाज अब जग चुका है संघठित हो चुका है पिछड़ा समाज का नाम व काम सबसे आगे है। मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत माता का नाम आज पूरे विश्व में गूंज रहा है सनातन धर्म के माध्यम से पुनः विश्व गुरु बनने को सक्षम है।
द्वितीय सत्र का शुभारंभ में हटिया के भाजपा के लोकप्रिय विधायक *श्री नवीन जयसवाल जी* ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहे कि मैं भी एक
ओबीसी समाज का बेटा हूँ और ओबीसी समाज के होने के चलते ही आज मुझे आपके आशीर्वाद से बार बार आपके सेवा का अवसर मिला है। हम लोगों के ओबीसी समाज अब जग चुके है ओबीसी समाज की आबादी राज्य में आधा से अधिक है इस लिए यह राज्य ओबीसी बहुत राज्य है, हेमन्त सरकार के इशारे पर jpsc के द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ करने का खेल शायद की देश में कही हुई हो बिना OMR सीट के ही पास कर दी गई। जब हमारे भाजपा के विधायक गण छात्रों के साथ jpsc कार्यालय ज्ञापन देने जा रहे थे तो निक्कमी सरकार ने हम विधायकों पर भी लाठी चार्ज किया।
*राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य देवनारायण प्रजापति जी* ने कहे कि हमारी आबादी सबसे ज्यादे है बस जरूरत है तो सबों को एकजुट होने की भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है।
*ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री दीदी कृष्णा महतो जी* ने अपने उद्गार में कहे कि ने कही की हेमन्त सरकार अपने चुनावी घोषणा के तहत 27 %आरक्षण दें...
*प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू के लोकप्रिय विधायक जय प्रकाश भाई पटेल जी* ने कहे कि भाजपा ही खूबसूरती है कि कौन नेता व कार्यकर्ता को कब किस दायित्व में जाएंगे किसी को पता नही होता ।लेकिन आप इन संगठनो में देखें जेएमएम,सपा, बसपा,टीएमसी, कॉंग्रेस, सभी परिवारिक पार्टी है।
*ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ निखिल आनंद जी* ने अपने उद्बोधन में कहे कि ओबीसी समाज की 54 % आबादी है देश में । देश की अर्थव्यवस्था में भी ओबीसी समाज की सबसे ज्यादे है। देश की विकास में भी ओबीसी समाज की भूमिका सराहनीय है। ओबीसी समाज की गठन 2015 में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में हुआ। भाजपा के नेतृत्व को देखना होगा कि जिला या प्रदेश स्तर की समस्या अलग अलग है उसे समरसता के आधार पर समाधान करने की जरूरत है। जब देश के प्रधानमंत्री भी ओबीसी समाज का है वो देश ही नही पूरे विश्व मे भारत का झंडा बुलंद करने में लगा है। इस कोविड महामारी के दौर में कोई व्यक्ति भूखे नही मरे इसका ख्याल रखते हुए मुफ्त अनाज दिए । सवा सौ करोड़ की आबादी वाला देश मे फ्री वैक्सीन मुहैया करायी और वैक्सीन टिका लगा दिए इतने कम समय में। जो पूरे विश्व में आश्चर्य व उदाहरण बन गये।
जनसंघ के पिछले अधिवेशन में भी पिछड़े की समाजिक न्याय की बात की गई।
सीता राम केशरी जी ने ओबीसी की सामाजिक न्याय की बात की इस लिए आईसीसी के दफ्तर में कहीं भी सीताराम जी के चित्र तक नही है इनका राजनीतिक करण के
लालू जी (राजद )या मुलायम जी (सपा) को ओबीसी आयोग के पुतला के जैसा मात्र दर्जा था। पावर लेस था वो कुछ करवाई नही कर सकते थे।
जैसे मोदी जी के आने के बाद जैसे मोदी जी को पता चला तब मोदी जी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिये .......ये ओबीसी समाज के नरेंद्र मोदी जी के हौसला व हिम्मत की बदौलत ही ओबीसी समाज को अपने मंत्रिमंडल में 27 मंत्री बनाये जो ऐतिहासिक पहल है।
ओबीसी समाज के लोगों को एक राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर सदुपयोग करें....ताकि ओबीसी समाज और समृद्ध व सुदृढ़ीकरण हो सके मजबूत हो।
राजनीतिक प्रस्ताव प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वरचन्द्र प्रजापति जी ने पढ़े सभी लोगों ने हर हर महादेव कहते हुए दोनों हाथों को उठा कर समर्थन किये।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राँची ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रताप कुशवाहा जी ने किये।
कार्यसमिति बैठक में मुख्यरूप से प्रदेश मंत्री राजेन्द्र मंडल ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप केशरी, राँची ग्रामीण के महामंत्री दीपक केशरी, सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी गण, प्रमंडल/ जिला प्रभारी गण जिला अध्यक्षगण , महामंत्री गण सहित ओबीसी मोर्चा के कई ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए......।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ