BOKARO#ईएसएल ने मनाया साप्ताहिक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस

BOKARO#ईएसएल ने मनाया साप्ताहिक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 

बोकारो| 18 दिसंबर, 2021: वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया, इसकी शुरुआत 14 दिसंबर से हुई | इस सप्ताह में कई अन्य प्रकार के कार्यकर्म भी आयोजित किए गए जिसके दौरान उच्च अधिकारियों ने कई प्रकार से कर्मचारियों में अपने वातावरण के प्रति जागरूकता फैलाई और उनसे ऊर्जा संरक्षण के विचार भी साँझा किए गए| 

इस सप्ताह की शुरुआत में ईएसएल के सभी कर्मचारियों ने एक दिन के लिए एयर कंडीशनर को ना चलाने की प्रतिज्ञा ली और राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई| इस आयोजन में 100 से ज्यादा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया| प्रतियोगिता में मुख्य रूप से ऊर्जा संरक्षण से जुड़े प्रश्न पूछे गए| दूसरे दिन की शुरुआत ऊर्जा संरक्षण जागरूकता रैली के साथ हुई जिसमें ईएसएल के 1100 से ज्यादा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया| इस रैली में रवि रंजन, (निर्देशक, स्टील SBU) , नितेश निराला, (निर्देशक, आयरन एंड पावर SBU), अंरित मुख़र्जी (महाप्रबंधक, केंद्रीय मेंटेनेंस), रवीश शर्मा (डिप्टी. मुख्य संचालन अधिकारी), सुमित बर्मन (मुख्य सुरक्षा अधिकारी), साधना वर्मा (मुख्य स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण), मुख्य रूप से मौजूद थे| इस रैली के दौरान ईएसएल के उच्च अधिकारियों ने रैली के साथ पुरे ईएसएल का भ्रमण किया और जगह-जगह ठहराव कर, ईएसएल के कर्मियों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाई| कर्मचारियों के परिवार में जागरूकता के लिए, ईएसएल ने अपने कर्मियों के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया| 

तीसरे दिन में ऊर्जा संरक्षण टाउनहॉल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से ईएसएल के सीईओ एन एल वट्टे ने ऊर्जा संरक्षण के लिए विभिन्न विचारों पर चर्चा की और कर्मियों द्वारा दिए गए विचारों की सराहना की, साथ ही सबने मिल कर ऊर्जा संरक्षण की शपथ भी ली| इस जागरूकता सप्ताह का अंत, ऊर्जा संरक्षण पोस्टर डिज़ाइनिंग प्रतियोगिता और ऊर्जा प्रतिज्ञा के साथ हुई जिसमें 150 से ज्यादा कर्मियों ने हिस्सा लिया| सारे कार्यक्रमों के साथ- साथ, इस सप्ताह के दौरान ऊर्जा संरक्षण के लिए कर्मचारियों ने अपने विचार भी दिए, ईएसएल ने अपने गाड़ियों पर ऊर्जा संरक्षण के लिए पोस्टर भी लगाए जिससे हम अपने समुदाय के लोगों को भी जागरूक कर पाए|

इस अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एन एल वट्टे ने कहा,"ईएसएल में मनाई गई इस ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का मैं व्यक्तिगत रूप से सराहना करता हूँ | इस पुरे सप्ताह में मनाए गए कार्यक्रमों का मुख्य उदेश्य अपने समुदाय को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना था | इन कार्यक्रमों में इतनी बड़े तदाद में हिस्सा लेने वाले सभी कर्मियों को प्रशंसा करता हूँ | ईएसएल अक्षय संसाधनों कि ओर तेजी से बढ़ रहा है, ईएसएल के ऊर्जा संरक्षण कक्ष के अंतर्गत 20 से ज्यादा परियोजना, 4.5 मेगावाट सोलर ऊर्जा संयंत्र लगाने की ओर काम कर रहा है| जैसा कि आपको पता है, ईएसएल ने हालिया में मियावाकी परियोजना के तहत क़रीबन 1.25 एकड़ क्षेत्र में 16000 से अधिक नए पौधे लगाया गए है| इन विभिन्न प्रयासों से हम अपने वातावरण का संरक्षण कर, शून्य कार्बन उत्सर्जन 2050 के लक्ष्य तक पहुंच सकते है|”

ईएसएल सदैव अपने वातावरण के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है| संगठन के व्यापक व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करते हुए ईएसएल अपने समुदाय की सुरक्षा, पर्यावरण का संरक्षण और स्थिरता में विश्व स्तरीय मानक बनाने की यात्रा पर है|


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ