JHARKHAND#*डीजल से वैट घटाकर आम आदमी को राहत दे सरकार......दीपक प्रकाश* *पूछा...बीपीएल को पेट्रोल का भुगतान डीबीटी से फिर धोती साड़ी, और साईकल की खरीद क्यों*

 JHARKHAND#*डीजल से वैट घटाकर आम आदमी को राहत दे सरकार......दीपक प्रकाश*

 *पूछा...बीपीएल को पेट्रोल का भुगतान डीबीटी से फिर धोती साड़ी, और साईकल की खरीद क्यों*


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज फिर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार बीपीएल परिवारों को पेट्रोल में 10 लीटर तक 25 रुपये सब्सिडी की योजना को आंकड़ों में उलझाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य में 60 लाख लोग खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में जिनके लिये केंद्र सरकार द्वारा आवंटित चावल गेहूं का वितरण भी यह सरकार सुनिश्चित नही करा पा रही। कालाबाजारी की खबरें रोज उजागर हो रही। ऐसे में केवल 20लाख दोपहिया वाहन धारक  लोगों को पेट्रोल सब्सिडी के दायरे में लाकर सरकार की मंशा केवल प्रदेश में हंगामा खड़ा करने का है। सरकार की नीयत जनता को राहत देने का कम इसे चर्चा का विषय बनाकर बाकी विफलताओं से ध्यान भटकाने का है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोटा परमिट सिस्टम की पुरानी बीमारी है।

श्री प्रकाश ने कहा कि  हेमंत सरकार भाजपा की लगातार मांग के वावजूद गरीबों को घटिया किस्म की धोती साड़ी खरीद कर बांट रही ,छात्राओं को साईकल खरीद कर देने का निर्णय ले रही । और पेट्रोल की सब्सिडी डीबीटी से बांट रही।

कहा कि यह दोहरी नीति सरकार की नीयत को उजागर करती है। जहां दाल नही गलने वाली वहां डीबीटी और जहां कमीशन वहां खरीददारी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को बेवकूफ समझना बंद करे। राज्य की जनता इस सरकार के सभी चालों को ठीक से समझ रही है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल आम आदमी से जुड़ा हुआ है।सरकार के ख़ज़ाने में पैसे पड़े है।परंतु यह सरकार आम आदमी को राहत नही देना चाहती। यह सरकार केवल राहत देने का नाटक करना चाहती है।

कहा कि पहले भीयह सरकार किसानों की ऋण माफी को शर्तों में जोड़ दी,बेरोजगारी भत्ता में शर्त जोड़ दिए । इससे स्पष्ट है कि यह सरकार करने में नही गाल बजाने में विश्वास करती है।

सरकार बताये की नियुक्ति वर्ष में नियुक्तियों का क्या हुआ,किसानों की ऋण माफी का क्या हुआ,बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ?

कहा कि यह सरकार राहत क्या देगी।ये तो किसानों केलिये चलने वाली कल्याणकारी योजना को बंद करने वाली सरकार है। ये तो आदिवासी समाज के पाहन पुजारी के सम्मान राशि को बंद करने वाली सरकार 

श्री प्रकाश ने कहा कि गाँव गरीब किसान का दैनिक जीवन डीजल के दामों में कटौती से आसान बनेगा। इसलिये राज्य सरकार अविलंब डीजल के दामों में कटौती करके आम आदमी को राहत पहुंचाए। और घोषणाओं के मकड़जाल में जनता को उलझाना बंद करे।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ