RANCHI#*राज्य में कोरोना संक्रमण तेज ,सरकार बेपरवाह,टीकाकरण सुस्त.....प्रदीप वर्मा*
भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने राज्य में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे हालात में राज्य सरकार बेपरवाह बनी हुई है।
डॉ वर्मा ने कहा कि सरकार की लापरवाही का नतीजा है कि झारखंड तेज गति से संक्रमण फैलने वाले राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो गया है।
उन्होंने का कि इसका एकमात्र कारण टीकाकरण में सुस्ती। यह सरकार पूरे कोविड काल मे जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुकी है।
कहा कि राज्य में अबतक मात्र 77प्रतिशत लोगों को ही पहला डोज लग सका है जबकि मात्र 47 प्रतिशत लोग दोनो डोज। इसी बीच अब किशोर बच्चों को भी टीका लगाने की शुरुआत करनी है।
डॉ वर्मा ने कहा कि भाजपा ने लगातार टीकाकरण तेज करने का आग्रह सरकार से किया है लेकिन सरकार कुम्भकर्णी निद्रा से जगने को तैयार नही।
कहा कि एक तरफ टीकाकरण की सुस्ती वही दूसरी तरफ जांच मशीन खरीद में बार बार देरी संक्रमण को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार की लापरवाही और असंवेदनशीलता बनी रही तो राज्य में तीसरी लहर को आने से नही रोका जा सकता।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ