RANCHI#*कोकर के हैदर अली रोड के नाम बदलने को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश*
*रांची 26 नवम्बर-* कोकर हैदर अली रोड के नाम बदलने के मुद्दे पर सेक्यूलरिज्म के मुखौटे ओढ़े मौनव्रत धारण किये सरकार का पुतलादहन कर विरोध प्रदर्शनआज एकरा मस्जिद चौक पर किया गया ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद एवं उपमहापौर के द्वारा कोकर स्थित हैदर अली रोड का नाम बदल कर बजरंग नगर नाम विधिवत रूप से फीता काट कर किया गया, अखबारों के माध्यम से एवं स्थानीय पार्षद के कथन अनुसार यह भी पता चला कि नामकरण की प्रक्रिया रांची नगर निगम बोर्ड से पारित हुआ है। किंतु पार्षदों ने नगर आयुक्त से मिलकर नामकरण के बारे में विस्तार से बताया कि नाम बदलने का प्रस्ताव बोर्ड में आया ही नही तो पारित कैसे हो गया उन्होंने भी कहा कि इस बात से मैं भी अनभिज्ञ हूँ। सभी पार्षदों ने नगर आयुक्त को इस विषय की जांच एवं करवाई हेतु एक ज्ञापन भी दिया परंतु नगर आयुक्त का इस संदर्भ में अभी तक कोई ठोस एवं उचित कदम नही उठाना इस बात की ओर इशारा करता है कि नगर आयुक्त भी इस अनुचित नामकरण में संलग्न है जो समाज को बांटने वाला कार्य और साझी विरासत पर एक प्रहार है और सदियों से चली आ रही गंगा जमुना तहजीब को अपने कदमो से कुचलने का असफल प्रयास कर रहे है।जो काफी निंदनीय है,झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी इस अनुचित कदम का घोर निंदा करता है।साथ ही सरकार का इस दिशा में मौन धारण कर सत्ता में बैठे मंत्रियों-विधायकों से सवाल करती है कि क्या कारण है जो झारखंड की संस्कृति सभ्यता और एकता-अखंडता तथा इतिहासिक धरोहर से खिलवाड़ करने वालो पर करवाई नही होती,आये दिन मुस्लिमो पर हो रहे विभिन्न तरह के अत्याचारों मोब्लिंचिंग जैसे संवेदनशील मामले पर कानून धरातल पर नही दिखाई देना चुनाव के समय में किये गए नौकरी शिक्षा सत्ता में भागीदारी नगण्य है राज्य सरकार की वादा खिलाफी से यह प्रतीत होता हैं कि हमारी सरकार जिसे हम सब सेकुलर सरकार समझते हैं सिर्फ वोट की राजनीति करती है मुसलमानों को वोट बैंक समझना बन्द करे तथाकथित सेक्युलर सरकार।मुसलमान आज पुतला दहन के माध्यम से सरकार तथा सरकार में शामिल तथाकथित सेक्युलर पार्टियों को संकेत दे रही है आने वाले समय मे इसका जवाब चुनाव में दिया जाएगा और हैदर अली रोड का नाम यथावत नही रहता तो इस मामले पर JMCC आने वालों दिनों में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। आज के इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखण्ड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी के संरक्षक पूर्व पार्षद मो०सलाउद्दीन उर्फ संजू,मुजीब कुरैशी,आजम अहमद,कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्व पार्षद मो०असलम,कार्यवाहक सचिव नईम अख्तर, कोषाध्यक्ष डॉ०तारिक हुसैन,मीडिया प्रभारी नदीम इक़बाल,अफरोज आलम,नसीम गद्दी (पार्षद 45)मोख्तार अहमद,गुलाम जावेद,वारिस कुरैशी, मोहम्मद शकील,जावेद अख्तर,आरिफ खान,इरफान आलम,आरजू आलम,फ़ैयाज़ अफरोज खान,वारसी,सज्जाद कुरैशी,इमरान रजा, लतीफ आलम,सरवर खान,मोहम्मद फहीम,शकील राही, मोहम्मद एहसान, अलाउद्दीन अंसारी,अनवर अंसारी,अफजल खान,शफीकुर रहमान,अब्दुल बारीक,आदि सैकड़ो सदस्य शामिल थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ