JHARKHAND#लोहरदगा की छात्रा सुरैया परवीन हत्याकांड के दोषियों को सज़ा दिया जाए एव इंसाफ़ मांग रहे मृतका के परिजन व सामाजिक युवाओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर प्रताड़ित करना बंद हो !
उक्त मांगों को लेकर आज झारखण्ड सरकार के वरिष्ठ मंत्री और लोहरदगा के सदर विधयक रामेश्वर उराँव से उनके आवास पर रांची के सर्वधर्म के सामाजिक लोगों का पुनः प्रतिनिधिमंडल मिला.
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मंत्री जी को बताया कि उनकी जांच टीम गत 14 अगस्त को संदिग्ध स्थितियों में हुए छात्रा सुरैया परवीन की हत्याकांड की जांच तथा मृतका के पीड़ित परिजन से मिलने आज लोहरदगा जानेवाली थी. लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा सुरैया के लिए इंसाफ़ मांग रहें नागरिक अभियान में अगुवाई कर रहे सामाजिक नौजवान मुस्लिम एक्टिविस्टों समेत 221 पर हत्या समेत 19 संगीन धाराओं का मुकदमा थोप दिया गया है.
पुलिस ने कईयों के खिलाफ कुर्की वारंट जाकर उनके घरों पर चिपका दिया है. जिससे फैले दहशत को देखते हुए जाँच टीम को वहाँ जाना तत्काल स्थगित कर वहाँ के स्थानीय विधायक और झारखण्ड सरकार के मंत्री रामेश्वर उराँव से मिलने जाना पड़ा.
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने लोहरदगा के दहशतजादा लोगों की व्यथा मंत्री महोदय को सुनाकर लोहरदगा पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसाए गए बेगुनाहों की गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. साथ ही यह भी मांग किया कि जब तक प्रशासन निष्पक्ष जांच पूरी नहीं कर लेता, किसी को परेशान नहीं किया जाय.
मंत्री महोदय ने वहीँ फोन लगाकर लोहरदगा पुलिस समेत राज्य पुलिस के अधिकारीयों से बात किया. लोगों को दहशत से उबारने के आवश्यक उपाय करने को कहा.
प्रतिनिधिमंडल कल इन्हीं सवालों को लेकर राज्य के डीजीपी से भी मिलकर वास्तु स्थित बताएगा.
प्रतिनिधिमंडल में फादर महेंन्द्र पीटर तिग्गा, ज्योति सिंह मथारू,अनिल अंशुमान,नदीम खान, मो फ़िरोज़ अंसारी,मो. शाहनवाज़ शामिल थे.
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ