RANCHI#*विद्यार्थियों के हित में अविलम्ब जैक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की नियुक्ति करे राज्य सरकार-भाजपा*

 RANCHI#*विद्यार्थियों के हित में अविलम्ब जैक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की नियुक्ति करे राज्य सरकार-भाजपा*

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है की राज्य सरकार विद्यार्थियों के हितों की पूरी तरीके से अनदेखी कर रही है. लंबे समय से जैक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद खाली है लेकिन राज्य सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है।

प्रतुल ने कहा की इन पदों के रिक्त होने से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं की तिथियां घोषित नहीं हो पा रही है जिससे राज्य के लाखों विद्यार्थियों में संशय की स्थिति है।अगर देर से परीक्षा की तिथियां घोषित होंगी तो परिणाम में भी विलम्ब होगा।इसके कारण दूसरे विश्वविद्यालयों में दाखिले की तिथियां भी खत्म हो जाएंगी जिसका दुष्परिणाम झारखंड के विद्यार्थियों को भुगतना पड़ेगा।

प्रतुल ने कहा की जैक के सैकड़ों कर्मचारियों का भुगतान भी अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब इन दोनों महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति करनी चाहिए।उन्होंने कहा की कहां यह सरकार एक ओर लाखों नियुक्तियां देने का वादा करती है और दूसरी ओर लाखों विद्यार्थियों के भविष्य को ही अधर में लटका देती है।यही इस सरकार का दोहरा राजनीतिक चरित्र है।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ