DHANBAD#लोयाबाद के धनबाद - कतरास रोड स्थित न्यू जय जलाराम स्टूडियो का अल्बेस्टर तोड़ दुकान से अज्ञात चोरों ने लाखो सम्पत्ति चोरी कर ले भागे।
धनबाद। बताया जाता है कि लोयाबाद पुलिस को चुनौती देते हुए बुधवार की रात्रि को धनबाद - कतरास मेन रोड स्थित न्यू जय जलाराम स्टूडियो (दुकान) का एल्वेस्टर तोड़ अज्ञात चोरों ने दुकान से 2 कैमरा ,4 कैमरा का लेंस,1 डीबीआर, 4 पेन ड्राइव,4 चांदी का सिक्का ,एवम् दुकान के गले से 1000 रुपया कैश चोरी कर ले भागे। घटना की सूचना पाकर मौके पर लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वही भुक्तभोगी दुकानदार ने पुलिस को बताया कि दुकान का एलवेस्टर तोड़ चोरो ने दुकान से लाखो की संपति चोरी कर ले भागे। वही लोयाबाद पुलिस घटना के संदर्भ में जांच -पड़ताल कर रही है।आपको बता दे 6 माह के अंतराल में चोरों ने दर्जनों घर , प्रतिष्ठान एवम् बीसीसीएल की सम्पत्ति को निशाना बना चुके हैं पुलिस द्वारा अभी तक एक भी अपराधी को पकड़ा नहीं जा सका इस कारण पुलिस की कार्यशैली पर लोगों द्वारा सवालिया निशान खड़ा किया जा रहे हैं।
वही घटना की सूचना मिलते ही लोयाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार महतो घटना स्थल पर पहुंच भुक्तभोगी ( दुकानदार) को आश्वासन दिया कि हर तरह की सहायता लोयाबाद चैम्बर की ओर से कि जायेगी। वही श्री महतो ने पुलिसिया करवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोयाबाद क्षेत्र में इन दिनों चोरों का ग्राफ बढ़ गया है और हर दिन घर दुकान सरकारी सम्पत्ति आदि जगह पर चोर चोरी कर निकल जा रहे हैं अगर पुलिस 48 घंटे में उद्भेदन नहीं करती है तो हम लोग सभी दुकानदार भाई दुकान बंद कर शांतिपूर्ण ढंग से लोयाबाद थाने के सामने धरने पर बैठ जाएंगे ।
Report By Jitendra Chaudhary & Mukesh Chaudhary (Loyabad, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link :--
0 टिप्पणियाँ