DHANBAD#पटाखों के जगह दीपावली में लोयाबाद में चली असली गोलियां

 DHANBAD#पटाखों के जगह दीपावली में  लोयाबाद  में चली   असली गोलियां


धनबाद । लोयाबाद थाना क्षेत्र में दीपावली के दिन नकली पटाखों के साथ असली गोलियां भी चली, मामला लोयाबाद एकड़ा 40 धोड़ा का है घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि  करीब 20 की संख्या में अपराधी 40 धौड़ा काली मंदिर के पास आकर कई राउंड गोलियां चलाने लगे , जिसमें 3 लोगो कि घायल होने की सूचना है एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा जिसका प्राथमिक उपचार कर  बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया । घटना की सूचना पाकर मौके पर लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुरमुर दल बल के साथ पहुंचे ,घटना स्थल से पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है  वहीं ग्रामीणों का कहना है अचानक करीब 20 की संख्या में कुछ लोग आए और गोलियां बरसाने लगे,महिलाएं और बच्चे बाल - बाल बचे। वही अंधेरा रहने के कारण अपराधी भागने में सफल रहे बताया जा रहा है कि अपराधी लोयाबाद क्षेत्र से बाहर के थे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है अभी तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है। हालाकि पुलिस घटना के संदर्भ ने जांच पड़ताल कर रही है।


Report By Mukesh Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)


By Madhu Sinha


Related Link --- 

https://www.facebook.com/100200659123225/posts/116813617461929/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ