BOKARO#हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार।
बोकारो एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालीडीह थाना पुलिस ने बोकारो रेलवे गुड्स शेड से दो देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ चास के रहने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार अपराधी रेलवे गुड्स शेड में रंगदारी की मांग करने आया था। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और उसको उसके बाइक और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार ने बालीडीह थाने में दी है।
बोकारो एसपी को सूचना मिली थी कि बोकारो रेलवे गुड्स शेड में अपराधी रंगदारी की मांग करने आ रहा है। इसी सूचना पर बालीडीह थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें टीम ने रेलवे गुड्स शेड के पास बाइक सवार प्रशांत कुमार उर्फ राजा को धर दबोचा। गिरफ्तार राजा के पास से दो देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी रंगदारी मामले मामले में जेल जा चुका है। जबकि अन्य मामलों को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रेलवे गुड्स शेड में चल रहे कार्यों को लेकर रंगदारी की मांग करने आया था। इसी दौरान उसे धर दबोचा गया है। गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी चास का रहने वाला है।
Report By Rakesh Kr Singh (Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link :----
0 टिप्पणियाँ