DHANBAD#सपा नेता मेराज खान के नेतृत्व में मनाया गया मुलायम सिंह का 83वां जन्मदिन। समाजवादी र्पाटी के भीष्म पितामह हैं मुलायम सिंह यादव: मेराज खान

 DHANBAD#सपा नेता मेराज खान के नेतृत्व में मनाया गया मुलायम सिंह का 83वां जन्मदिन।

समाजवादी र्पाटी के भीष्म पितामह हैं मुलायम सिंह यादव: मेराज खान

धनबाद/झारखंड: आज 22 नवंबर धनबाद बैंकमोड़,उर्मिला टावर स्थित समाजवादी र्पाटी  कार्यालय में र्पाटी के भीष्म पितामह मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन 11 पौंड का केक काटकर मनाया गया।

इस अवसर पर सपा नेता मेराज खान ने कह कि समाजवादीयों के भीष्म पितामह हैं नेताजी।आज उनके जन्मदिन पर उतर प्रदेश सहित पुरे देश के समाजवादी र्पाटी पदाधिकारी-कार्यकर्ता खुशीयां मना रहें हैं।मैं अपनी व र्पाटी की तरफ से सभी को नेताजी के जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देता हुं।

इस मौके पर सपा प्रदेश महासचिव धर्मवीर यादव,सपा नेता अवधेश तिवारी,जिलाध्यक्ष मनसफ आलम,अशलम अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं  उपस्थित थे।


Report By Mukesh Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ