Vedanta के चेयरमैन अनिल अग्रवाल को एशियन बिजनेस अवार्ड्स 2021 में परोपकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया
नई दिल्ली/मुंबई, नवंबर 22, 2021: भारत में धातु, खनिज, तेल एवं गैस के प्रमुख उत्पादक, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन, उद्योगपति और समाजसेवक, श्री अनिल अग्रवाल को एशियाई बिज़नेस अवार्ड २०२१ में समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।उन्हें यह सम्मान उनकी संस्था 'अनिल अग्रवाल फाउंडेशन' द्वारा समाज में लाए गये स्थायी एवं सकारात्मक प्रभाव के लिए दिया गया।
ब्रिटैन के सबसे बड़े एशियाई समाचार पत्र, ईस्टर्न आई ने २३वा एशियाई बिज़नेस अवार्ड १९ नवंबर २०२१ को लंदन में आयोजित किया| इस समारोह में एशिया के सफल व्यवसाय एवं उद्योगों को प्रत्येक वर्ष ब्रिटैन के जाने-माने उद्योगपतियों की उपस्थिति में पुरस्कृत किया जाता है| इस अवसर पर, श्री अनिल अग्रवाल ने पुरुस्कार को स्वीकार करते हुए कहा, "सविनय इस सम्मान को स्वीकार करते हुए, मैं यह आश्वस्त करना चाहता हूँ कि मैं और मेरी स्थापना, समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल एवं स्वत्छता के द्वारा सभी की स्थायी जीविका के लिए प्रयासरत रहेंगे| समाजसेवा मेरे दिल के बहुत करीब है और मुझे समाज के प्रति कुछ करने में अत्यंत संतुष्टि मिलती है|
अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के सीईओ, डॉ भास्कर चटर्जी ने कहा, “हम इस पुरस्कार को प्राप्त करके बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम हमेशा समाज के उत्थान और पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की स्थापना हमारे समुदायों की रक्षा और भरण-पोषण के सतत और संयुक्त विकास के लिए की गई है। जब हम इस तरह के प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करते हैं, तो यह हमारे समाज उत्थान के लिए योगदान करने के हमारे प्रयासों की स्वीकृति के रूप में कार्य करता है, और हमें और अधिक और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।"
अनिल अग्रवाल फाउंडेशन - वेदांता की समाज सेवा इकाई है - जिसमें पोषण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य देखभाल, पशु कल्याण और ज़मीनी स्तर के खेल पर ध्यान देने के साथ 5,000 करोड़ रुपये का सामाजिक प्रभाव कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें महामारी से निपटने के लिए कई राज्यों में चल रही कोरोना मुक्त गांव परियोजना भी शामिल है| समुदायों को सशक्त बनाने, जीवन को उच्च स्तरीय और सतत एवं संयुक्त विकास के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण के लिए यह फाउंडेशन प्रतिबद्ध है।
वेदांता के चेयरमैन, श्री अनिल अग्रवाल ने अपनी ७५% संपत्ति समाज के उत्थान के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर वे 'द गिविंग प्लेज' नामक आंदोलन में शामिल हुए जहाँ संसार के विभिन्न समाजसेवक अपनी संम्पत्ति को समाज को समर्पित्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं|
इस अवसर पर वेदांता ईएसएल के सीईओ, श्री एनएल वट्टे ने चेयरमैन को बधाई देते हुए कहा, "हमारे चेएरमैन श्री अनिल अग्रवाल जी अपनी उत्कृष्ट व्यावसायिक सूझ बूझ के साथ ही साथ निरत समाज कार्यों के कारण हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। यह पुरस्कार उनके महान कार्यों का एक प्रतीक है। और यह पूरे वेदांता परिवार के लिए गौरव की बात है। ईएसएल भी इसी प्रकार अपने समुदाय के प्रति समर्पित रहने के लिए संकल्पित है|"
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ