RANCHI#*अब अखिल भारत हिन्दू महासभा भी लड़ेगी चुनाव* *BJP सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रही है*

 RANCHI#*अब अखिल भारत हिन्दू महासभा भी लड़ेगी चुनाव*

*BJP सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रही है*


अखिल भारत हिन्दू महासभा की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य अपने महासभा के सदस्यों को विभिन्न पदों से नवाजा गया । अखिल भारत महासभा के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने बताया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस बात को कहते है की *सबका साथ , सबका विश्वास और विकास* की बात करने वाले प्रधानमंत्री के करनी और कथनी में फर्क है। देश के अधिकांश राजनीतिक दल हिंदू राष्ट्र के विचारों को पसंद नहीं करती वही अपने आप को हिंदूवादी कहने वाली भाजपा ने भी पर धर्मनिरपेक्षता का राग केवल मुस्लिम वोट पाने के लिए अलापना शुरू कर दिया है आज तक भाजपा को हिंदू महासभा ने आप मंत्र समर्थन किया कि भाजपा भारत उसमें धार्मिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित करेगी पर अब हिंदू महासभा को पूर्ण विश्वास हो गया कि भाजपा भी मुस्लिम तुष्टीकरण करने वाले राजनीतिक दलों के लाइन में खड़ी है 


Report By Vijay Kumar (Ranchi, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ