DHANBAD#प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में आस्था की सरकार बनेगी -- दिलीप सैकिया।

DHANBAD#प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में आस्था की सरकार बनेगी -- दिलीप सैकिया।


 झारखंड में गरीब शोषित दलित आदिवासियों की शोषण की सरकार चल रही है.उसका उदाहरण है दुमका के पुलिस पदाधिकारी रूपा तिर्की है।

बाघमारा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, असम सांसद सह झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया ने कही।

वह बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो के आवास पहुंचे सबसे पहले, वे राम मंदिर में पूजा अर्चना की, उसके बाद उनके आवास पहुँच लोगो को सम्बोधित किया।


उन्होंने विधायक ढुल्लु महतो के कार्यों की सराहना की कहा अयोध्या का राम मंदिर बन रहा है उसके मेरे जुझारू विधायक ने बाघमारा में लोगो को राम मंदिर का दर्शन करवा दिये. उन्होंने लोगो से अपील किया की ईसी तरह से आप सभी ढुल्लु महतो का साथ देते रहें.

उन्होंने सरकार को कटाक्ष करते हुए कहा की झारखंड में रूपा तिर्की उदाहरण है जिसके बारे में सरकार एक लाइन नहीं बोला 

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष, के साथ कई पदाधिकारी शामिल थे


Report By P.  Paswan ( Local Editor, Jharkhand) With Mukesh Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)


By Madhu Sinha

Related Link :--



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ