RAMGARH#पतरातू डीजल साइट दामोदर नदी घाट पर अवैध बालू लोडिंग करते 10 गाड़ियों को अंचलाधिकारी ने पकड़ा और थाने को सुपुर्द किया।


RAMGARH#पतरातू डीजल साइट दामोदर नदी घाट पर अवैध बालू लोडिंग करते 10 गाड़ियों को अंचलाधिकारी ने पकड़ा और थाने को सुपुर्द किया।


रामगढ़ जिला के पतरातू डीजल साइट दामोदर नदी घाट पर अवैध बालू लोडिंग करते 10 गाड़ियों को अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे ने पकड़ा और थाने के सुपुर्द किया ।

कोयलांचल क्षेत्र में लंबे अरसे से अवैध बालू के खेल चल रहा है। आज सुबह पतरातू अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे ने बताया कि रामगढ़ डीसी के निर्देशानुसार बालू घाटों पर छापेमारी की गई जिसमें 10 ट्रैक्टर अवैध बालू से लदे पकड़े गए।

लंबे अरसे से पतरातू प्रखंड क्षेत्र में अंचल क्षेत्र में कई घाटों पर डीजल साइट पतरातु सयाल  दामोदर घाट , केके पोड़ा दामोदर घाट दतो दामोदर घाट नकारी दामोदर घाट और लपंगा दामोदर घाट पर अवैध रूप से बालू उठाव चल रहा है जिसमें सरकार के लाखों रुपए का प्रतिदिन चूना लगाया जा रहा है। बालू उठाव कर रहे दर्जनों गाड़ी को पतरातु अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय ने छापामारी अभियान के दौरान जब्त किया गया। वहीं पतरातु अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय ने कहा राज्य सरकार द्वारा बालू घाटों पर अवैध खनन हेतु पूरी तरह रोक लगाया गया है जिसके तहत् रामगढ़ जिला प्रशासन उपायुक्त महोदय एसडीओ के निर्देशानुसार आज डीजल शेड के दामोदर घाट मे अवैध खनन कर रहे दर्जनों गाड़ी को जब्त किया गया। मौके पर पतरातु और भुरकुंडा पुलिस मौजूद थे।


वहीं बालू उठाव कर रहे सभी ड्राइवर  ने कहा हम सभी का परिवार इन्हीं कामों पर आश्रित है सरकारी विभाग के विभिन्न योजनाओं में बालू का खपत किया जाता है और हमलोग के गाड़ी को पकड़कर शोषण भी किया जा रहा।



Report By Mahesh Prasad (Ramgarh, Jharkhand)


By Madhu Sinha

Related Link ;---




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ