RAMGARH#अनाधिकृत रूप से नेम प्लेट लगाने वाले लोगों के विरुद्ध चलाया गया जांच अभियान, मची हड़कंप।

RAMGARH#अनाधिकृत रूप से नेम प्लेट लगाने वाले लोगों के विरुद्ध चलाया गया जांच अभियान, मची हड़कंप।

रामगढ़ :  नई नियम उड़ान के तहत रामगढ़ जिला क्षेत्र में गाड़ियों में अनाधिकृत रूप से नेम प्लेट लगाकर चलाने वाले लोगो पर करवाई करने की अभियान की शुरुआत की गई। 

     रामगढ़ जिला उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता श्री सौरभ प्रसाद के नेतृत्व में रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक के समीप अनाधिकृत रूप से वाहनों पर नेम प्लेट लगाने वाले लोगों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया।


मौके पर अवैध रूप से वाहनों पर नेम प्लेट लगाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों से नेम प्लेट हटाया गया तथा उन पर नियमानुसार चालान किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता श्री सौरभ प्रसाद ने कहां के जिला प्रशासन  द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से वाहनों पर नेम प्लेट लगाने वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी।


जांच अभियान के दौरान जिला सड़क सुरक्षा समिति से श्री विक्की आनंद, श्री ऋषि कांत सहित परिवहन कार्यालय रामगढ़ के कर्मियों तथा सुरक्षाकर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।


Report By Mahesh Prasad (Ramgarh Jharkhand)


By Madhu Sinha


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ