BOKARO#विस्थापितों का सब्र टूटा, अन्य प्रदेशों से अभ्यथियों को इंटरव्यू में जाने से रोका।
बोकारो सेल प्रबंधन से नियोजन की मांग कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के लोगो ने कल से ही सेल के प्रशासनिक भवन के मेन गेट के समक्ष धरना दे रहे थे, वही आज गुरुवार को विस्थापित अपरेंटिस संघ के द्वारा बोकारो स्टील प्लांट मे स्किल टेस्ट का एग्जाम देने आए दूसरे राज्य के छात्रो को एग्जाम देने से रोका गया यह एक्जाम सेल के एचआरडी विभाग में ली जानी थी लेकिन विस्थापित अपरेंटिस संघ के चल रहे धरना प्रदर्शन को देखते हुए एतिहातन एग्जाम को सेक्टर चार स्थित सेल रिफेक्ट्री यूनिट में स्थानांतरित कर दी गई थी जिसकी भनक धरना पर बैठे विस्थापितों को लग गई, फिर विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्य वहाँ पहुंच एग्जाम देने आए अभ्यर्थियो को गेट के अंदर प्रवेश करने से रोका दिया, इस दौरान वहा तैनात सेल के सुरक्षाकर्मियो ने विस्थापित अपरेंटिस संघ के लोगो को रोकने की कोशिश की तो दोनो ओर से धक्का-मुक्की भी आरम्भ हो गई जिसपर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया। संघ के लोगो का कहना है कि जब हम लोग वर्षो से पूरी तरह से प्रशिक्षण लेकर बैठे है तो ऐसे में सेल प्रबंधन ओपन बहाली क्यों ले रहा है सेल प्रबंधन बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त विस्थापितों के साथ अन्याय कर रही है आपको बता दें की बाहर से आए हुए 350 अभ्यार्थियों का स्किल टेस्ट लिया जाना है जहां सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है आलाधिकारी मामले पर नज़र बनाये हुए है।
Report By Rakesh Kumar Singh ( Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link :--
0 टिप्पणियाँ