UP#आला हजरत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जुलूस ए मुहम्मदी के कमेटियों को किया सम्मानित।

UP#आला हजरत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जुलूस ए मुहम्मदी के कमेटियों को किया सम्मानित। 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

आला हजरत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसा आरफिया नूरिया अहले सुन्नत जूलूस ईद मिलादुन्नबी सल्लाहो अलेही वसल्लम मनाया गया और रात को स्टेज सजा के सारे जुलूस वालो को सील्ड हार और हौसला अफजाई की गई मेडल भी दिया गया जिसमे इफ्तिखार हुसैन, एहतेशाम हुसैन, शकील अहमद, मौलाना इसरार कादरी, मुस्तकीम, अब्दुल करीम, अब्दुल रशीद, अब्दुल बशीर, शफात खान, अफाक अहमद, मुस्तकीम भाई, अब्दुल कबीर, महफूज़ अहमद, राजू भाई, रमजान भाई, मौलाना अमीरुद्दीन साहेब बच्चो को फ्री तालीम दे रहे है नात खवां हाफ़िज़ अफ़रोज़ ने नात पढ़ के सबके दिल को हिला दिया और इश्क नबी का जाम पीला दिया और मोलना लोगो ने अच्छी तकरीर की जिसमे मौलाना तफजुउल राजवी मौलना अज़ीम अहमद नूरी मौलाना शाबान इन लोगो ने अच्छा बयान किया और लोगो के दिलो में इश्क ए मुस्तफा का जज्बा पैदा कर दिया और नबी के जियारत का दिल मै शम्मा रौशन कर दिया और दुआ की गई के अल्लाह अपने हबीब के सदके सारे मुस्लिम के लिए दुआ खास की गई मदरसा अरफिया नूरिया अहले सुन्नत में अब हर साल इसी तरह जुलूस और रात को सटेज सजा के सबकी हौसला अफजाई की जाएगी अल्लाह से यही दुआ है के अल्लाह और भी अच्छा करने की तौफीक़ आता फरमाए अपने हबीब के सदके सारे मुहल्ले के लोग ने खूब साथ दिया और इस प्रोगम को कामयाब बनाया अल्लाह से दुआ है अल्लाह सबकी जाइज  तम्मना पूरी फरमाए सरकार के आमाद के सदके अल्लाह हम लोग को कामयाबी आता फरमाए यही दुआ है सुम्मI आमीन।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ