DHANBAD#बांसजोडा स्टेशन के पास रात में चोरों ने सिंगनल बॉक्स से रिले उड़ाया, ट्रेनों कै पहिए के रुकते ही मची खलबली*

 DHANBAD#बांसजोडा स्टेशन के पास रात में चोरों ने सिंगनल बॉक्स से रिले उड़ाया, ट्रेनों कै पहिए के रुकते ही मची खलबली* 

धनबाद। लोयाबाद-धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग के बांसजोडा स्टेशन के पास चोरों ने सिंगनल बॉक्स से रिले उड़ा लिया। इस रेलवे का सिगनलिंग सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया और यात्री ट्रेनों से लेकर मालगाड़ियों तक के पहिए थम गए।डीसी लाईन से गुजरने वाली जो ट्रेनें जहां थी वहीं रुक गई।

ट्रेन रुकते ही जैसे ही रेलवे कंट्रोल रूम को खबर मिली महकमे में खलबली मच गई। रात में ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रेनों को मैन्युअल सिस्टम के माध्यम से पास कराया गया। हालांकि ट्रेनों को बिना सिगनल के इधर से गुजरने में काफी विलंब का सामना करना पड़ा । नया रिले लगाने के बाद सिग्नल का काम करना शुरू कर दिया गया। करीब तीन घंटे से अधिक समय तक सिग्नल फेल रहा।


रात दो बजे हुई थी घटना

रात करीब दो बजे रिले मशीन की चोरी की घटना हुई थी, जिससे सिंगनल फेल हो गया। सिंगल नहीं मिलने से ट्रेन रुक गई। जब रेलवे केबिन के कर्मियों से संपर्क किया तो सिग्नल फेल हो जाने की जानकारी मिली। रेलवे कर्मियों ने पहले समझा कि सिग्नल में कोई तकनीकी खराबी आ गई है। जांच करने के बाद पता चला कि तीन सिग्नल रिले बाक्स से 21 रिले अपराधियों ने चोरी कर लिया है। हालांकि हैरत की बात यह है कि सभी बॉक्स लगा हुआ था। जांच के दौरान पाया गया कि बक्सों के साथ साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया और सभी में ताला लगा हुआ था। अधिकारियों ने चाबी से ही बक्से को खोला। चोरी किया गया रिले की कीमत करीब बीस हजार रुपये आंकी गई है।


*आरपीएफ ने शुरू की छापेमारी, आसपास के इलाकों में संदिग्धों से कर रही पूछताछ*

देर रात की घटना के बाद से ही आरपीएफ बांसजोड़ा और उसके आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है। इस काम में आरपीएफ ने अपने गुप्तचरों को भी लगाया है। संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। धनबाद आरपीएफ पोस्ट का प्रभार संभाल रहे राजीव कुमार ने बताया की सघन छापेमारी की जा रही है। हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


Report By Jitendra Chaudhary (Loyabad, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ