DHANBAD#लोयाबाद के नोनिया और भूइंया समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो का किया पुतला दहन।

DHANBAD#लोयाबाद के नोनिया और भूइंया समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो का किया पुतला दहन।


धनबाद ।  लोयाबाद के सेन्द्रा छह नंबर और दस नंबर तथा (22/12)बाइस बारह (6/10) छह दस काली बस्ती में भुइयां समाज और बेलदार नोनिया चौहान समाज के लोगो ने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो द्वारा भुइयां,नोनीया, समाज की महिला के बारे अपत्ति जनक भाषा का प्रयोग करने खिलाफ घोर निन्दा करते हुए जलेश्वर महतो मुर्दाबाद,जलेश्वर महतो होश में आओ,जलेश्वर महतो हाय-हाय जलेश्वर महतो नारी का सम्मान करो,आदि जलेश्वर महतो के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो का पुतला फुका दिया।इस दौरान भुइयां समाज और बेलदार नोनिया चौहान समाज के लोगो ने संयुक्त रूप से कहा कि जलेश्वर महतो जो टिप्पणी किये हैं भुइयां और बेलदार नोनिया चौहान के महिला शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते हैं। इस टिप्पणी पर जलेश्वर महतो भुइयां और चौहान से यदि माफी नही मांगते हैं तो पूरे बाघमारा विधानसभा सभा क्षेत्र समेत धनबाद जिला में जलेश्वर महतो का पुतला दहन करेंगे।जब तक जलेश्वर महतो नोनिया और भुइयां समाज से माफी नही माँगते हैं तब तक विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन चालू रहेगा। इस मौके पर राजेश चौहान, उमेश चौहान, पप्पू चौधरी,अशोक भुइयां, कौशल्या देवी,अनिता देवी,पापिया देवी,आदि दर्जनों नोनिया समाज और भुइयां समाज के लोग मौजूद थे।



Report By Mukesh Chaudhary & Jitendra Chaudhary (Loyabad, Jharkhand)


By Madhu Sinha

Related Link :--



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ