Breaking News#RAMGARH#चिंतपूर्णी स्टील प्लांट की घटना, मजदूर जिंदा जलता रहा और लोग तमाशबीन बन Video बनाते रहे।
रामगढ़। रामगढ़ जिले के चिंतपूर्णी स्टील प्लांट में एक मजदूर जिंदा जलता रहा और लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे।
घटना उस वक्त हुई जब देर रात्रि प्लांट में लोहा गलाने के क्रम में एक मजदूर बिहार का विकास यादव जिंदा जलकर राख हो गया। हद तो तब हो गई जब मजदूर प्लांट में जलता रहा और वहां मौजूद लोग उसे बचाने के बजाय उसका वीडियो बनाते रहे।
सीपीआई के सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने इस घटना के बारे में कड़ी निंदा करते हुए कहा कि घटना प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ है इसमें दोषी प्रबंधन को अविलंब गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिजनों को नियोजन दे।
Report By Mahesh Prashad (Ramgarh, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link :--

0 टिप्पणियाँ