ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश एक्शन कमिटी के घनसावंगी तहसील अध्यक्ष बने असलम कुरैशी।

 ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश एक्शन कमिटी के घनसावंगी तहसील अध्यक्ष बने असलम कुरैशी। 


जालना, महाराष्ट्र। 

ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश एक्शन कमिटी के घनसावंगी तहसील अध्यक्ष पद पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मराठवाडा प्रदेश अध्यक्ष एवं टाईम्स अपडेट न्यूज चैनल के संपादक असलम कुरैशी की नियुक्ती की गई है। 

असलम कुरैशी की नियुक्ती पर उनका इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, शाहनवाज़ कुरैशी, समीर कुरैशी, मुज़म्मील कुरैशी, ज़ुल्फ़ेकार कुरैशी, नईम कुरैशी, बशीर कुरैशी, मोहसीन कुरैशी, मतिन कुरैशी, शबाब कुरैशी, फ़ारुख़ कुरैशी, मुसा कुरैशी, अज़िम कुरैशी, रज़ज़ाक़ कुरैशी, सलमान कुरैशी, सरपंच अमोलभाऊ देशमुख, उपसरपंच शेख रहीम, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी अल्पसंख्याक सेल के घनसावंगी तहसील अध्यक्ष नाजिमखां पठाण समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न दलों के कार्यकर्ता एवं पत्रकारों ने अभिनंदन किया।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ