"असम के दरांग में घुसपैठी के नाम पर भाजपा सरकार द्वारा प्रायोजित मुस्लिमों पर हुए पुलिस हैवानियत के खिलाफ नागरिक प्रतिवाद"
आज परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर असम के दरंग में हुए पुलिसिया नरसंहार के खिलाफ मांगों भरी तख़्तियों एव फ़ोटो इमेज के साथ ख़ामोश नागरिक प्रतिवाद आयोजित हुआ। इस प्रतिवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकपा माले, एआईपीएफ,एसयूसीआई,बगीइचा,इंकलाबी नौजवान सभा,आइसा,अवामी इंसाफ़ मंच,ऐपवा,एसआईओ,एपीसीआर,अमन ग्रुप रांची,झारखंड यूथ फाउंडेशन एवम अन्य सामाजिक सामाजिक -आंदोलनकारी शामिल हुए।
1. दरांग में मुसलामानों पर सरकार प्रायोजित पुलिसिया जनसंहार के जिम्मेदार असम के मुख्यमंत्री इस्तीफा दो !
2. दरांग में पुलिसिया जनसंहार के नेतृत्वकर्त्ता असम मुख्यमंत्री के भाई और पुलिस S P को गिरफ्तार कर हत्या का मुक़दमा दर्ज करो !
3. भाजपा एव नफ़रती मीडिया द्वारा संचालित मुस्लिम-अल्पसंख्यक विरोधी नफ़रती घृणा भरी राजनीति पर रोक लगाओ !
4. दरांग पुलिसिया हैवानियत की कोर्ट की निगरानी में उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराओ !
5. भाजपा द्वारा जारी घुसपैठी के नाम पर सांप्रदायिक हिंसा – दमन का राज बंद करो !
6.सभी दोषी पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मुक़दमा दर्ज़ करो !
7. भारत का कोई भी इंसान गैरकानूनी नहीं है !
कार्यक्रम में शुवेदु सेन,नदीम खान,वरुण कुमार,फ़ादर टोनी,मंटू पासवान,जगरनाथ उरांव,अंशुमन,रिषित नेगी,पल्लवी,अखिलेश राज,आकाश रंजन,एती तिर्की,नौरीन अख़्तर, ज़ियाउल्लाह,मो आज़ाद,शांति सेन,बब्बर, साज़िद उमर,नवाब चिश्ती,उमर खान,शमीम बरिहार,इम्तेयाज़ अशरफ़,शांति सेन,सोहैल अंसारी,तरुण कुमार,शमीमा खातून,अमन राज़, असफ़र खान,साक़ीब ज़िया,अकरम राशिद,मो इक़बाल,बासु,शादाब खान,एजाज़,सोनाली, निशा,मो इश्तेयाक,मो राहिल,मो दानिश,नौशाद अंसारी,अब्दुस सलाम,मो इंजेमाम,मो सुल्तान, अली,मो सालेह,मो मुश्ताक,कलाम अंसारी आदि उपस्थित थे.
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ