DHANBAD#कोयलांचल में आउटसोर्सिंग को लेकर अपने वर्चस्व बनाने की लड़ाई।

 DHANBAD#कोयलांचल में आउटसोर्सिंग को लेकर अपने वर्चस्व बनाने की लड़ाई।


धनबाद कोयलांचल में आउटसोर्सिंग को लेकर अपने वर्चस्व बनाने की लड़ाई और कंपनियों की दावेदारी इस चरम सीमा पर पहुंच गई है आम पब्लिक की परवाह किए बिना दिन के उजाले में बम और गोलियों की बौछार कर देते हैं।

 यह को बनावटी बातें नहीं 2 दिन पूर्व ही लोहावट क्षेत्र के कंपनी चौहान पट्टी के पास  रामअवतार कंपनी के के पास कई बम फूटे और कई गोलियां चली, घटना के पीछे रामअवतार कंपनी का हाथ।

 लोयाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि  यह रामअवतार कंपनी के गुंडे थे जुगनू पांच बमों का प्रहार किया है गोली भी चल गया है. आपस में लोग लड़ा लड़ा कर मारने का काम कंपनी कर रही है. पिछले 1 सप्ताह से जब से कंपनी कंपनी में कार्यरत हुई है तब से कुछ जो कुछ घटनाएं घटती आ रही है.

 जांच किया जा रहा है दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस तात्पर्य है।


Report By Mukesh Chaudhary & Jitendra Chaudhary (Loyabad, Jharkhand)


By Madhu Sinha

 

Related Link :--




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ