जनमानस की त्राहिमाम को देखते हुए आदरणीय विफल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को इस्तीफा दे देना चाहिए :-- विपक्ष।
झामुमो केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज दिनांक 25-09-2021 को झामुमो राँची जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम की अध्यक्षता में सर्वदलीय (गैर भाजपा दलों की) बैठक लालपुर स्थित झामुमो के जिला कार्यालय में हुई। संचालन झामुमो के कार्यवाहक जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू ने किया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा किसान विरोधी नीतियों को निरस्त कराने को लेकर आहूत 27 सितंबर के भारत बंद को सफल बनाने के लिए दिनांक 26 सितंबर को शहर के सभी ओर प्रचार गाड़ी घुमेगी जो नामकुम, ओरमांझी कांके एवं नगड़ी तक जाएगी, 26-09-2021 को संध्या 4 बजे सैनिक बाजार प्रांगण से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलुस निकाला जाएगा। 27 सितंबर को सभी दलों के कार्यकर्ता प्रातः 7 बजे से ही अपने अपने क्षेत्र में सड़क पर उतर कर बंद का पुरजोर समर्थन करेंगे और बंद कराते हुए 11 बजे अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेंगे। दिनांक 29-09-2021 को राजभवन के समक्ष सर्वदलीय महाधरना दिया जायेगा तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
झामुमो जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम एवं सभी दलों के जिलाध्यक्षों ने एक सुर में कहा कि मोदी सरकार जब से बनी है महंगाई आसमान छूती जा रही। पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अर्थव्यवस्था का विनाश हो रहा है, राष्ट्रीय संपत्ति की लूट हो रही है, बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण किया जा रहा है, खनिज संसाधनों, सार्वजनिक उपयोगिताओं की निजीकरण की जा रही है, आदिवासियों, दलितों एवं महिलाओं पर हमला निरंतर हो रहा है। आज किसानों को इस मुकाम पर खड़ा कर दिया है कि पिछले एक साल से अडिग आंदोलन पर मजबूर हैं। देश की आम आवाम इनकी विफलता और जनविरोधी कार्यों के कारण त्राहिमाम है। अतः जनमानस की त्राहिमाम को देखते हुए आदरणीय विफल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अविलम्ब इस्तीफा दे देना चाहिए।
बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार बैठा, भारतीय कोम्मुनिस्ट पार्टी के जिला सचिव श्री अजय सिंह, सीपीआई एमएल के जिला सचिव श्री भुनेश्वर केवट, राजद के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश यादव, सीपीआई एमएल के एस के राय, एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के मिन्टु पासवान, झामुमो के कार्यवाहक जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू , झामुमो जिला उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, श्री कलाम आजाद जिला संयुक्त सचिव श्री आदिल इमाम, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रो चिन्तामनी सांगा, अल्पसंख्यक मोर्चा के रांची जिलाध्यक्ष आफताब आलम, रामशरण विश्वकर्मा, संजय राय, झामुमो जिला मीडिया प्रभारी वसीम राबिया खान, शान्ति तिर्की, सालो देवी ने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ