JAMSHEDPUR *वीर पराक्रमी सुभाष चंद्र बोस जी के जयंती के पूर्व संध्या उनके विचारधारा को नमन: शुभम सिन्हा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता युवजन समाजवादी*
जमशेदपुर, झारखंड ।
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर में सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के पूर्व संध्या पर समाजवादी ने किया नमन एवं उनके विचार धारा से प्रेरित होकर करोड़ों युवाओं आज उनके दिशा पे चलते हैं।
श्री सिन्हा ने बोला कि स्वतंत्र सेनानी के रूप में सबसे बड़ी नाम आज भी बोस जी का लिया जाता हैं एवं तुम मुझे ख़ून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा जैसे स्लोगन प्रसिद्ध हुए और दिल्ली चलो का स्लोगन लगाया, परम पराक्रमी सुभाष चंद्र बोस जी ने आज़ाद हिन्द फौज़ का निर्माण किया देश के आजादी के लिए ।
श्री सिन्हा ने बोला कि उनका जन्म 23 जनवरी 1897 का हुआ था कटक उड़ीसा में एवं इंडियन सिविल सर्विस ( ICS ) जैसे बड़े परीक्षा उन्होंने निकला था ले अंग्रेजी शासन में लेकिन नौकरी न करके भारत के आज़ादी के लिए आजाद हिंद फौज़ का निर्माण कर दिया था
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ