LATEHAR : गणतंत्र दिवस पर नगर भवन में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया पूर्वाभ्‍यास।

LATEHAR : गणतंत्र दिवस पर नगर भवन में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया पूर्वाभ्‍यास।

लातेहार, झारखंड  ।

गणतंत्र दिवस के मौके पर आगामी 26 जनवरी की संध्‍या पांच बजे से रेलवे स्‍टेशन रोड स्थित नगर भवन में संध्‍या पांच बजे से सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में विभिन्‍न स्‍कूली बच्‍चों के अलावा स्‍थानीय कला दल केे प्रतिभागी भाग लेगें. कार्यक्रमों का पूर्वाभ्‍यास एवंं चयन 22 जनवरी को जिला शिक्षा पद‍ाधिकारी कार्यालय के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित किया गया. मौके पर चयन समिति के संयोजक आशीष टैगोर के अलावा सदस्‍य जवाहर नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक डा संदीप कुमार ओझा, रेडक्रास सोसायटी के सचिव जावेद अख्‍तर और सर्व शिक्षा अभियान की एपीओ बसंती रीता टोप्‍पो मुख्‍य रूप से मौजूद थीं.


पूर्वाभ्‍यास सह चयन में कस्‍तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, संत जेवियर एकेदमी, आश्रम आवासीय विद्यालय मनिका, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, लातेहार पब्लिक स्‍कूल, डीएवी पब्लिक स्‍कूल, सरस्‍वती विद्या मंदिर, जिला मुख्‍यमंत्री उत्‍कृष्‍ट विद्यालय, लातेहार, स्‍वर संगम म्‍यूजिकल ग्रुप व लातेहार डांस ग्रुप की नेहा राजपूत ने भाग लिया. संयोजक श्री टैगोर ने बताया कि उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गये निर्णयों के अनुसार उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले 10 कार्यक्रमों का चयन किया जायेगा. उन्‍होने बताया कि चयनित प्रतिभागी विद्यालय व प्रतिभागियों को सूचित कर दिया जायेगा. उन्‍होने बताया कि सांस्‍कृतिक कार्यक्रम संध्‍या पांच बजे से प्रारंभ होगा. सभी प्रतिभागियों को चार बजे नगर भवन पहुंंचने की अपील की गयी है. मौके पर संत जेवियर एकेडमी की प्राचार्य, डीएवी पब्लिक स्‍कूूल के संगीत शिक्षक सूरज कुमार मिश्रा समेंत विभिन्‍न विद्यालयो के प्रतिनिधि मौजूद थे.






Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ