आज दिनांक 23 अगस्त 2021 को अमन कम्युनिटी हॉल में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन वार्ड पार्षद नाजिया असलम एवं अमन सोसाइटी के सहयोग के द्वारा किया गया।
आज दिनांक 23 अगस्त 2021 को अमन कम्युनिटी हॉल में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन वार्ड पार्षद नाजिया असलम एवं अमन सोसाइटी के सहयोग के द्वारा किया गया, सोसाइटी के सदस्य एवं वार्ड पार्षद ने लोगो को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करते हुए सभी को क्रमबद्ध तरीके से वैक्सीन दिलाने में मदद करते हुए कहा कि वैक्सीन लेकर अपने और समाज को कोरोना से सुरक्षित करें, पूरे हिंदपिढी को कोरोना से बचाव के लिए टीका लेना चाहिए वार्ड पार्षद नाज़िया असलम ने लोगो से अपील किया कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति वैक्सीन जरूर ले, आज के वैक्सीनशन कैम्प में लगभग 100 लोगो ने वैक्सीन लिया इस कैम्प में सदर अस्पताल से समीर किस्पोट्टा,पूनम कुमारी,पुष्पा नागजुवार,प्रियंका खलखो,मरियम भेंगरा,एवं हिंदपिढी की सहिया सहित सोसाइटी के संरक्षक पूर्व वार्ड पार्षद मो० असलम,सचिव नदीम इक़बाल,अब्दुल बारीक, अफजल हुसैन,विलियम टोप्पो,अफरोज खान,अनवर हुसैन,आदि सोसाइटी के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ