अन्जुमन इस्लामिया रांची के पूर्व के पदाधिकारियों द्वारा आचार संहिता का जबरदस्त उल्लंघन किया जा रहा है


अन्जुमन इस्लामिया रांची के पूर्व के पदाधिकारियों द्वारा आचार संहिता का जबरदस्त उल्लंघन किया जा रहा है 


जैसा की अंजुमन का चुनावी प्रक्रिया चालू है और मुंतज्मा(वोटर) बनाने की प्रक्रिया चल रही है जैसा कि सभी लोगों को मालूम है कि चुनाव संबंधी कार्य चालू होने पर किसी भी तरह का ऐसा कार्य नहीं किया जा सकता जिससे वोटर प्रभावित हो जेएमसीसी किसी भी तरह के सामाजिक विकास का विरोधी नहीं है परंतु समय उचित होना चाहिए ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्य कन्वीनर सैयद इकबाल साहब अपने दायित्वों का निर्वहन खुलकर किसी के दबाव में नहीं कर पा रहे हैं अतः जेएमसीसी का मांग है कि इस कार्य में जितने भी पदाधिकारी एवं आमला के मेंबर शामिल थे सभी को चुनावी प्रक्रिया से प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही है क्योंकि इस तरह की घटना बराबर हो रही है जिससे चुनाव संयोजक का ख़ौफ़ पदाधिकारियों के दिमाग में से निकल चुका है आगे अगर इस तरह का कार्य पूर्व पदाधिकारी द्वारा किया जाता है तो जे एम सी सी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ