आज चुटिया में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान एवं चिकित्सकीय सेवाओं में योगदान के लिए निरंतरत प्रयत्नशील संस्था प्रन्यास हेल्थ केयर सोसाइटी और लाइफ केयर डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में आज चुटिया में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह कैंप प्रगति पथ ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास स्थित लाइफ केयर डायग्नोस्टिक के प्रतिष्ठान पर प्रातः 9:30 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक लगाया गया था जिसमें सैकड़ों लोगों को मुफ्त चिकित्सक परामर्श एवं दवाएँ दी गयी।
इस कार्यक्रम के संयोजक टीम प्रन्यास के संतोष सोनी एवं लाइफ केयर डायग्नोस्टिक के सिमु रवि थे। इस कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने किया। इस अवसर पर प्रन्यास के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभूषण, सचिव सुजीत तिवारी, ब्लड बैंक टीम के रवि, ओम प्रकाश, अमन, सोनाली, ज्योति, सुषमा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यह जानकारी टीम प्रन्यास के मीडिया प्रभारी गिरिजा शंकर पेड़ीवाल ने दी।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ