रांची नगर निगम कि निगम परिषद की बैठक मार्च से नही होने के कारण जल्द करने के लिए 11 पार्षदों द्वारा 48 घंटा के अंदर बैठक करने का आग्रह।
आज से 10 दिन पूर्व यानी कि 19 अगस्त नगर आयुक्त महोदय को की गई थी और आवेदन का प्रति माननीय महापौर एवं माननीय उप महापौर को भी दी गई थी कि निगम परिषद की बैठक समय पर यानी कि दिया गया काल अवधि 48 घंटा के अंदर हो लेकिन नगर आयुक्त महोदय द्वारा इस पर किसी प्रकार का विचार नहीं करना और माननीय महापौर माननीय उप महापौर द्वारा दबाव नहीं बनाया जाना कि नगर निगम में कानून का पालन हो और झारखंड म्युनिसिपल एक्ट में पार्षदों को प्राप्त अधिकार का रक्षा हो सके, जिसके कारण बैठक नहीं हो पाई है यह कहीं ना कहीं यह बतलाता है कि नगर निगम में अव्यवस्था का आलम पराकाष्ठा पर है और वहां लोग अपने मन से काम कर रहे हैं ना कि किसी प्रकार का कानून का पालन हो रहा है इस पर गंभीरता पूर्वक नगर आयुक्त महोदय एवं महापौर महोदय और उप महापौर महोदय को गंभीरता से विचार करते हुए नगर निगम में कानून का राज हो यह विचार करनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ