पीएस ऑक्सीजन प्लांट की उत्पादन क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट है, जल्द ही 500 लीटर प्रति मिनट का और प्लांट लगेगा ---- उपायुक्त, बोकारो।

बोकारो सदर अस्पताल में स्थापित पीएस ऑक्सीजन प्लांट का उपायुक्त ने किया निरीक्षण।

पीएस ऑक्सीजन प्लांट की उत्पादन क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट है, जल्द ही 500 लीटर प्रति मिनट का और प्लांट लगेगा ---- उपायुक्त, बोकारो।


बोकारो।  उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने 28 अगस्त 2021 को कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बोकारो सदर अस्पताल में स्थापित पीएस ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। यह ऑक्सीजन प्लांट प्रधानमंत्री केयर से प्राप्त हुई है। जिसकी उत्पादन क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑक्सीजन प्लांट पर जरूरी मशीनों सहित सभी कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।


साथ ही उपायुक्त श्री चौधरी ने कहा कि सदर अस्पताल में इसके अतिरिक्त 500 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक उपक्रम आ गया है, जिसका निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।


उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि आगामी तीसरी लहर को देखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर लेना चाहते हैं, जिससे मरीजों को किसी भी बात की दिक्कत ना हो।




Report By P. Paswan


By Madhu Sinha


Related Link :--



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ