भगवान महावीर आई केयर ग्रुप के द्वारा आज हातमा बस्ती में निःशुल्क शिविर लगाया गया।

भगवान महावीर आई केयर ग्रुप के द्वारा आज हातमा बस्ती में निःशुल्क शिविर लगाया गया।  


रांची।   यह शिविर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निरंजन पासवान के नेतृत्व में लगाया गया था। इसमें हातमा के नौजवानोें ने अपना सहयोग देते हुए शिविर में आये हुए लोगों को खूब मदद किया। शिविर में मुख्य रूप से संजय तिर्की, विजय थापा, मनोज टोप्पो, अनिल मिर्धा, प्रिंस कुमार सिंह सहित अन्य लोगों को भी योगदान रहा। शिविर में ग्रामीणों को भी भरपूर सहयोग मिला।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ