प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कोविड -19 के टीकाकरण शिविर में लगभग 300 महिला और पुरुषों को किया गया टीकाकरण।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कोविड -19 के टीकाकरण शिविर में लगभग 300 महिला और पुरुषों को किया गया टीकाकरण।


रांची। आज दिनांक 30 अगस्त को कोविड-19 के टीकाकरण शिविर कांग्रेस नेता दिनेश लाल सिन्हा के द्वारा हिंदपीढी थर्ड स्टार्ट, कोकर, तिरिल् बस्ती,  नॉर्थ मार्केट रोड ,अप्पर बाजार, शनि मंदिर के समीप लगाया गया। 


तीनों शिविर में लगभग 300 महिलाएं पुरुषों का टीकाकरण किया गया। 

शिविर के माध्यम से दिनेश लाल सिन्हा ने कहा कि रांची की पूरी जनता का टीकाकरण शिविर के माध्यम से संभव नहीं इसलिए लोग यथाशीघ्र नजदीक के टीकाकरण केंद्र में जाएं और टिका ले लें।


उपरोक्त तीनों शिविरों में अपना सहयोग देने वालों में अख्तर अली राजूराम पूर्णिमा सिंह सनकी अली वशिष्ठ पासवान राजीव प्रकाश चौधरी संजय गुप्ता सूरज पासवान अमित चौरसिया गणेश पासवान एवं महावीर मिर्धा थे।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ