केबल पाईप का खुला बंडल सड़क पर बिखरे रहने से दर्जनों राहगीर हो रहे दुर्घटना के शिकार।
जिला प्रशासन जल्द हटाये केबुल पाईप- सुरेंद्र।
समस्तीपुर, 5 जुलाई '21
शहर के सर्किट हाउस से पश्चिम मोहनपुर रोड के मिश्रा कंप्लेक्स के पास कई वर्षों से पड़ा केबुल पाईप दर्जनों दुर्घटना का कारण बन चुका है.
नाला उड़ाही के दौरान जेसीबी चालक ने पाईप के बंडल को नाले के सलैब से उतारकर सड़क पर रखकर चलते बने. प्रत्यक्षदर्शी किराना दुकानदार रंजीत गीरी के अनुसार ट्रक में फंसकर पहले क्रोकरी दुकानदार सुनील कुमार सिंह के सामने और अब रंजीत गीरी के दुकानदार के पास समस्तीपुर- मुसरीघरारी व्यस्ततम मार्ग पर फैल कर दुर्घटना का कारण बन रहा है।
बगल के दुकानदार बबलू गीरी ने बताया कि दर्जनों बाईक सवार, पैदल यात्री दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. हटाने की आरजू - मिन्नत भी बेकार साबित हुआ है।
भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन से इसे जल्द हटाने, सड़क पर डाले गये नाला उड़ाही का कचरा हटाने, नाले से हटाये गये सलैब पुनः नाले पर डालने की मांग की है।
Report By :- Rupesh Kumar
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ