कांड्रा स्थित अमलगम स्टील कंपनी में हुआ 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण।
कांड्रा स्थित अमलगम स्टील कंपनी में सीएसआर के अंतर्गत रविवार को 18 वर्ष से ऊपर के कुल एक सौ लोगों को कोविशील्ड का पहला टीका लगाया गया।
अमलगम स्टील पावर लिमिटेड कांड्रा में झारखण्ड सरकार द्वारा निशुल्क टीकाकरण का आयोजन किया गया जो कार्यक्रम निशुल्क था ।
इस मौके पर कंपनी के कर्मचारियों के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे और टीका लगवाया कंपनी के पदाधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि स्टील पावर लिमिटेड एडमिन बिल्डिंग कॉन्फ्रेंस हॉल में कुल 100 लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए कोविशील्ड का पहला टीका लगाया गया।
उन्होंने कहा कि लोकहित को ध्यान में रखते हुए इस महामारी से बचाव के लिए कंपनी प्रबंधन अपनी ओर से हर सकारात्मक प्रयास करेगा इस बिच मुख्यरूप से डॉ माझी, पुष्पा महतो, पदाधिकारी तेजपाल सिंह, अलोक कुमार, मनीष कुमार, सी. एस.आर से सरोज महतो, राम महतो, सीनियर इंजीनियर बिजय महतो, संतोष कुमार, आदि मौजूद थे !
Report By : - Rupesh Kumar
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ