धनसार के युवक - युवती बरमसीया के अडिता गांव में बरामद।
धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के भागने वाले युवक व युवती को चंदनकियारी प्रखंड के बरमसीया ओपी क्षेत्र के अडिता गांव में एक रिश्तेदार के घर सें धनसार थाना के पुलिस एवं बरमसीया पुलिस ने बरामद किया। जिसका कार्ड संख्या 126/21 हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, धनसार थाना क्षेत्र के एक युवक ने युवती को भगा कर बरमसीया ओपी क्षेत्र के अड़िता गांव लाया गया था।जिसमें युवती के परिजनों ने धनसार थाना में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। धनसार थाना के पुलिस को सूचना मिलने पर बरमसीया पुलिस के सहारे सें युवक युवती को गिरफ्तार कर लिया गया।
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ