जमशेदपुर के पोटका के दिव्यांगों ने 21 पोधों का किया पौधारोपण ।
जमशेदपुर के पोटका के दिव्यांगों ने समाज के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि भले हम शारीरिक रूप से कमजोर हो सकते हैं । मगर हमारा भी समाज के प्रति कुछ दायित्व है। कंधे से कंधा मिलाकर हल्दीपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आम, नीम एवं फ़ूलों के 21 पौधों का पौधारोपण किया
दिव्यांग अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमने फलदार पौधे एवं फूल के पौधों का पौधारोपण किए एवं समाज को एक संदेश देने का काम किए कि हम दिव्यांग भले हो सकते हैं l मगर हमारा मन दिव्यांग नहीं है l हमारा भी मन देश, समाज के लिए धड़कता है l हम सबों ने भाग लेकर पौधारोपण किया ताकि हमारा वातावरण स्वच्छ रह सके और सभी को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। कोरोना काल में हम लोग ऑक्सीजन को लेकर परेशान थे । इस बीच हम सबों ने भी ऑक्सीजन की कमी को महसूस किया तभी हमने सोचा कि हम सब पौधारोपण करेंगे और समाज के लिए कुछ कार्य करेंगे।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ