तीन दिन से लापता आयुष का शव कुएं से हुआ बरामद..।

तीन दिन से लापता आयुष का शव कुएं से हुआ बरामद..।


पतरातू प्रखंड के भदानीनगर से तीन दिन से लापता आयुष कुमार का शव कुरसे शिव मंदिर के नजदीक एक कुंए से बरामद हुआ।

 स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पिछले तीन दिनों से हर जगह  उस बच्चे खोजा जा रहा था। सोशल मीडिया और न्यूज के माध्यम से खोजबीन का प्रयास किया जा रहा था।  


गांव वालों ने एक तरकीब निकाली और कुरसे के सभी कुएं मे झागर रस्सी के द्वारा रेक्सयू किया। इसी बीच बच्चे का पेंट निकला, फिर बाद में कुएं से बच्चे का शव बरामद हुआ। 

स्थानीय लोगों के अनुसार बच्चे का शव देखने  से ऐसा प्रतीत नही होता की तीन दिन से शव पानी में था । ऐसा लग रहा था कि अभी अभी इस बच्चे की मृत्यु हुई है। इसलिए लोगों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई जा रही है ।





By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ