चार बच्चे की माँ अवैध सम्बन्ध के चक्कर मे प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या।

 

चार बच्चे की माँ अवैध सम्बन्ध के चक्कर मे प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या।


सरैयाहाट प्रखण्ड के मण्डलडीह निवासी सोनू पोद्दार की पत्नी गौरी देवी का अवैध सम्बंध मरकुंडा निवासी रवि शर्मा के साथ था । वही गौरी देवी और रवि शर्मा एक दूसरे के प्यार में इस कदर पागल थे की गौरी देवी के पति को ही रास्ते से दोनों ने मिलकर सदा के लिए हटा दिया । आप को बता दे कि रवि शर्मा पेसे से प्रैक्टिसनर है और गाँव गाँव घूमघूम कर लोगों का ईलाज करता है , रवि और गौरी ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से घर मे बने सेफ्टी टैंक में शव डाल दिया , और शव के ऊपर नमक और बालू डाल सेप्टिक टैंक को ऊपर से ढलाई तर करा दिया था । मृतक पति  सोनू पोद्दार का उम्र (36) है। वहीं  घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेने के किये ग्रमीणों की मदद से सेप्टिक टैंक के ढलाई को तोड़ कर काफी मसक्कत के बाद शव को निकाला जा सका ।


जानकारी के अनुसार पति सोनू पोद्दार गुजरात में काम करता था,  4 जुलाई को अपने गाँव मण्डलडीह आया था । जहां एक दिन बाद पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से घर मे बने नये सेफ्टी टैंक के अंदर डाल दिया। किसी को पता नहीं चले इस लिए नमक डाल उपर से गाड़ दिया था। किसी तरह बात कानो-कान गांव वालों को पता चला। गांव वालों को इसकी भनक मृतक के 13 वर्षीय बेटी ने अपनी सहेली को बतायी। धीरे-धीरे इस बात की खबर ग्रामीणों को मिली। मृतक के बेटी पर उसकी मां गौरी देवी इस बात की खबर किसी को लगने पर जान से मार देने की धमकी भी दी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कई बार सरैयाहाट थाना प्रभारी अनुज यादव को दिया। लेकिन पुलिस मामले को नजर अंदाज करते हुए वाकया को अफवाह करार दिया। इस बावत ग्रामीण बीते गुरूवार को करीब 200 से 300 की संख्या में जुट पुलिस को लापता सोनू पोद्दार का खोजबीन करने को लेकर दबाब बनाया। ग्रामीणों के दबाब में आकर शुक्रवार को पुलिस के सख्ती बरतने पर आरोपी पत्नी गौरी देवी और उसका आशिक रवि शर्मा टूट गया। बाद में शव को सेफ्टी टैंक में छुपाने की बात स्वीकारी। 


पुलिस आरोपी पत्नी गौरी देवी और उसके आशिक को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में ले कर थाने लेकर आई है। यहां बता दें कि सोनू पोद्दार 4 जुलाई को अपने घर मण्डल डीह आया था  ।  गुजरात में काम करने के दौरान उसकी पत्नी का  अवैध संबंध रवि शर्मा से बन गया। सोनू के घर पहुंचने पर उसकी पत्नी और आशिक को अवैध संबंध में रोड़ा महसूस होने लगा। वहीँ पत्नी ने पति को अपने झांसे में लेकर कहा कि आप बाहर से आये है कोरोना की सुई ले लीजिए , सुई लेने के लिए पति सोनू पोद्दार भी तैयार हो गया और पत्नी ने अपने आशिक रवि से बनाये योजना के तहत सोनू को रवि ने शाम के वक्त कोरोना के जगह नींद की सुई दे डाली , सुई की वजह से सोनू पोद्दार गहरी नींद में आ गया और पत्नी गौरी देवी और रवि शर्मा ने देर रात्रि सोनू के गले मे रस्सी का फन्दा कला कर सेप्टिक टंकी में डाल अपने साजिस की अंजाम दिया । 


वही ग्रमीणों से बात करने पर पता चला की ये गलत काम विगत कई वर्षों से करती थी ,जिसने भी इसके विरोध में आवाज उठाई उसे इस महिला के द्वारा गलत आरोप लगा केस कर देती थी , गाँव मे सभी इससे त्रस्त थे ,महिला का मायके सरैयाहाट में होने के कारण समय पर पैरवी कार भी मिल जाते थे ,और इस महिला के द्वारा गलत केस में फंसा देने की वजह पूरा गाँव वासी परहेज करने लगे थे ,इससे इस महिला का मनोबल भी बढ़ा हुआ था । मामले को लेकर ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है। मोके पुलिस पर पुलिस भी कुछ बोलने से परहेज कर रही थी ।




Report By Deepak Kumar ( Dumka, Jharkhand)


By Madhu Sinha



Related Link : --



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ