भारी बारिश के बावज़ूद,अनेक लोग रांची में मांगों भरी तख़्तियों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर स्टैन स्वामी के विरुद्ध हुए अन्याय का विरोध किए।
"शहीद फ़ादर स्टैन स्वामी को न्याय दो"
"UAPA राजद्रोह धारा समेत सभी दमनकारी कानून रद्द हो"
"देश समेत झारखंड के जेलों में बंद राजनैतिक- मानवाधिकार-बंदियों को रिहा करो"
"बेल की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से स्थापित करो, ताकि बेल मिलना असामन्य बात न हो"
"पीड़ित विचारधीन कैदियों के परिवारों को मुआवज़ा दो एवं गलत मामला दर्ज करने के लिए दोषी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों पर कार्यवाई हो"।
"झारखंड सरकार स्टैन स्वामी समेत सभी आदिवासी-मूलवासियों पर पत्थलगड़ी आन्दोलन के दौरान लगाए गए सभी मामलों को तुरंत रद्द करो"
"झारखंड में UAPA व राजद्रोह धारा का इस्तेमाल और पुलिसिया दमन पूर्णता: बंद हो"
"फ़ादर स्टैन स्वामी की सांस्थानिक हत्या की जांच करो"
"आक्रोश को अंज़ाम तक पहुंचाएं"
आज पीयूसीएल,शहीद फ़ादर स्टैन स्वामी न्याय मंच,एआईपीएफ़,झारखंड जनाधिकार महासभा,बागईचा,हॉफमैन लॉ एसोसिएट, आदिवासी अधिकार मंच,आदिवासी महिला नेटवर्क,आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच,भाकपा माले,सीपीएम,एसयूसीआई,पीपुल्स साइंस फोरम,साझा कदम,समाजवादी जनपरिषद समेत अनेक संगठनों,सामाजिक कार्यकर्ता,बुद्धिजीवी,छात्र,संगठनों के प्रतिनिधि, साथ मिलकर परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक, रांची में मानव श्रृंखला बनाकर फादर स्टैन स्वामी के विरुद्ध हुए अन्याय का विरोध किए. भारी बारिश के बावज़ूद लोग इस अन्याय के विरुद्ध मांगों भरे प्लेकार्ड लेकर एकजुट होकर खड़े रहे. देशव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत आज रांची में भी हुआ. 100 से अभी अधिक संगठनों द्वारा स्टैन स्वामी की संस्थागत हत्या, UAPA जैसी दमनकारी कानून एवं लोकतंत्र पर बढ़ते हमलों के विरुद्ध एक देश अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड में अनेक संगठन इस अभियान से जुड़े हैं. अभियान का परचा संलग्न है.
आज मानव श्रृंखला में आए प्रतिभागियों ने राज्यपाल के लिए संलग्न पत्र बनाया जिसमें निम्न मांग की गयी हैं- 1) स्टैन स्वामी को न्याय मिले, 2) UAPA, राजद्रोह धारा समेत सभी दमनकारी कानून रद्द हो, 3) सभी राजनैतिक बंदियों को रिहा किया जाए, 4) बेल की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से स्थापित किया जाए ताकि बेल मिलना असामन्य बात न हो, 5) पीड़ित विचारधीन कैदियों के परिवारों को मुआवज़ा मिले एवं गलत मामला दर्ज करने के लिए दोषी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों पर कार्यवाई हो, 6) झारखंड सरकार स्टैन स्वामी समेत सभी आदिवासी-मूलवासियों पर पत्थलगड़ी आन्दोलन के दौरान लगाए गए सभी मामलों को तुरंत रद्द करे एवं 7) झारखंड में UAPA व राजद्रोह धारा का इस्तेमाल और पुलिसिया दमन पूर्णता: बंद हो.
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ