नदी में गिरा 11000 बोर्ड की बिजली तार,करंट लगने से मवेशी की मौत, बाल-बाल बचा किसान।

 नदी में गिरा 11000 बोर्ड की बिजली तार,करंट लगने से मवेशी की मौत, बाल-बाल बचा किसान।


बड़कागांव  में धान की खेती करने के लिए खेत की जुताई करने जा रहे किसान शुक्रवार की सुबह चोरका नदी में गिरे 11000 बोर्ड की  बिजली तार की चपेट में आने के कारण जमनीडीह गांव निवासी चंदन महतो की मवेशी की मौत हो गई।वहीं किसान चंदन को बिजली करंट की जोर का झटका लगा, लेकिन वह बाल-बाल बचा। इस दौरान वह जख्मी भी हो गया। कनिया अभियंता ने बताया  कि सिंचाई के लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया है 11,000 बोर्ड बिजली करंट  पेड़ से सटे होने के कारण शॉट सर्किट हो रहा था, जिसके कारण तार  टूट कर गिर गया।  इसका मरम्मत कराया जाएगा।किसान को  बिजली विभाग के द्वारा 10  हजार रुपया का सहयोग राशि दिया गया है।



By Madhu Sinha


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ