प्रेमी - युगल की गांव वालों ने कराई शादी, दोनों पक्षों के परिजन मौजूद रहे।
तिलैया पंचायत में बृहस्पतिवार के रात को प्रेमी युगल की शादी कराईं गई। इस मौके पर दोनों पक्ष के परिजन और गांव के गणमान्य लोग इस शादी का गवाह बने।
गाँव में हुए प्रेमी युगल की शादी काफी चर्चा का विषय बनी रही। गांव वालों ने बताया कि तिलैया निवासी कामेश्वर महतो का बेटा गौतम कुमार और बारीडाडी चन्द्रिका महतो की बेटी चमेली कुमारी का आपस में एक साल से मोबाइल के द्वारा प्रेम प्रसंग चल रहा था, और धीरे- धीरे दोनों एक-दूसरे से चोरी छिपे मिलने लगे, जब इसकी भनक गांव वालों को लगी तो दोनों पक्षों को बुलाकर गांव वालों ने देर रात तक पंचैती कर शादी का फरमान जारी कर दिया और पंडित बुलाकर लडका के आंगन में शादी की सारी रस्में पूरी की गई, पंचायत के द्वारा दोनों पक्षों से आर्थिक दंड भी लिया गया। नव दम्पति को मुखिया एवं अन्य लोगों ने आशीर्वाद देकर सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ