LATEHAR : सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिक खेलकूद समारोह स्टेडियम में शुरू ।

LATEHAR : सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिक खेलकूद समारोह स्टेडियम में शुरू । 

लातेहार, झारखंड। 

लातेहार के धर्मपुर पथ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा वार्षिक खेलकूद समारोह (सत्र 2025-26) का विधिवत उद्घाटन सोमवार को स्थानीय खेल स्टेडियम में हुआ। यह खेलकूद सप्ताह 05 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक चलेगा।


उद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष राजीव रंजन पाण्डेय सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं वीर हनुमान के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
खेलों का औपचारिक शुभारंभ मशाल दौड़ से हुआ, जिसमें प्रांतीय स्तर के पदक विजेता छात्रों ने भाग लिया। अध्यक्ष ने खेल को शारीरिक व मानसिक विकास का माध्यम बताया। पहले दिन वाटिका व शिशु वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल प्रसाद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विवेक दास ने किया।






Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ