LATEHAR : कचहरी परिसर में दो स्टांप भेंडरों के दुकानों में चोरी, एक का ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया ।
लातेहार, झारखंड।जिला मुख्यालय के कचहरी परिसर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने दो स्टांप भेंडरों के दुकानों में चोरी कर ली. जबकि एक टाइपिस्ट के दुकान का ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया. स्टांप वेंडरों में रिजवान अख्तर और पवन कुमार पाठक की दुकान शामिल है. रजिवान अख्तर ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा है. जांच करने पर पाया कि वहां से चार हजार रुपये नगद गायब हैं.जबकि पवन कुमार पाठक की दुकान का ताला तोड़कर लगभग साढ़े चार सौ रुपये मूल्य के सूट बांड पेपर की चोरी कर ली गई. इसके अतिरिक्त टाइपस्टि अमित कुमार सिन्हा की दुकान में भी चोरों द्वारा ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन ताला नहीं टुट पाया. घटना की सूचना मिलने लातेहार सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस कचहरी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. बता दें कि कचहरी परिसर में हुई इस प्रकार की चोरी से वहां के अन्य दुकानदारों में भय का माहौल है. दुकानदारों ने बताया कि इससे पूर्व भी कचहरी परिसर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. दुकानदारों ने कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने एवं चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
Report By Rahul Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ