LATEHAR : कैशियर देवनारायण उरांव ने ईमानदारी से निभाया दायित्व : दीपक महतो।

LATEHAR : कैशियर देवनारायण उरांव ने ईमानदारी से निभाया दायित्व : दीपक महतो। 

लातेहार, झारखंड  । 

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कैशियर देवनारायण उरांव के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर बुधवार को कार्यालय परिसर में विदाई सम्मान सह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। कर्मचारियों ने श्री उरांव को एक प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की।कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो ने कहा कि देवनारायण उरांव ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में एक न एक दिन सेवानिवृत्ति अवश्य होती है, लेकिन अपने कर्म और व्यवहार से सहकर्मियों के लिए प्रेरणा बनना बड़ी उपलब्धि है।


सहकर्मियों ने कहा कि श्री उरांव अत्यंत मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और सरकारी सेवा में कभी कोताही नहीं बरती। वे हमेशा आम लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर रहते थे।इस अवसर पर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ राजेश कुजूर सहित प्रशांत कुमार पांडेय, अरुण कुमार, अवधेश पांडेय, रामनुज चौधरी, गौरव कुमार, अमित कुमार, संदीप कुमार, शैलेन्द्र कुमार, धर्मराज पाठक समेत कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ