RANCHI :*इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवानन्द सिन्हा ने लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित**
रांची, झारखंड।रांची सदर अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से उन्हें ( झारखंड गौरव सम्मान -2025 ) स्मृति - चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया । बुधवार 3 दिसंबर 2025 को सदर अस्पताल रांची में ही इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा और राष्ट्रीय सचिव मधु सिन्हा ने संयुक्त रूप से उन्हें सम्मानित किया। चिकित्सा के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान रखने वाले सरल स्वभाव और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले डॉ अजीत कुमार को सम्मानित किया गया।वहीं देवानंद सिन्हा ने कहा कि विगत कुछ दिन पहले ही डॉ अजीत कुमार के नेतृत्व में 15 मिनट के भीतर की गला कटे मरीज की क्रिटिकल सर्जरी करके मानवता की जबरदस्त मिसाल पेश की है। चिकित्सा के क्षेत्र में उनके द्वारा किएजा गए कार्य अविस्मरणीय है ।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ