LOHARDAGA :*दीपक प्रकाश की पहल पर सांसद खेल महोत्सव–2025 का भव्य समापन*
*मांडर में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता, 6 हजार दर्शकों की रही उपस्थिति*
लोहरदगा, झारखंड ।राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश (झारखंड) की ओर से लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित सांसद खेल महोत्सव–2025 के तहत सोसई आश्रम मैदान, मांडर में आयोजित एक दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में खेल एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में सामने आया।
प्रतियोगिता में क्षेत्र की 08 महिला फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 5 से 6 हजार दर्शकों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की व्यापक लोकप्रियता एवं जनभागीदारी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
समापन अवसर पर सांसद श्री दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की भावना के अनुरूप इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में महिला खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने, युवाओं को सकारात्मक दिशा देने तथा खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम में श्री सन्नी टोप्पो, श्री रमेश सिंह, श्री अमित सिंह, श्री राहुल अवस्थी, श्री गंगू पहान, श्रीमती संगीता देवी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।यह आयोजन खेलो इंडिया अभियान की भावना को धरातल पर साकार करता हुआ महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण खेल विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय पहल के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।By Madhu Sinha






0 टिप्पणियाँ