LATEHAR : डॉ. चंदन ने सदर अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों के बीच किया कंबल वितरण।

LATEHAR : डॉ. चंदन ने सदर अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों के बीच किया कंबल वितरण। 

लातेहार, झारखंड  । 

सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को सांसद कालीचरण सिंह के सौजन्य से जरूरतमंद मरीजों के बीच स्वास्थ्य सांसद प्रतिनिधि डॉ. चंदन सिंह के नेतृत्व में लगभग 50 मरीजों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. चंदन सिंह ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने इलाज, दवा एवं अन्य सुविधाओं को लेकर मरीजों से बातचीत की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।

इस अवसर पर युवा नेता नागमणि कुमार, आजसू छात्र संघ के नेता मुकेश यादव, अतुल कुमार, समाजसेवी दिलेश्वर यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस मानवीय पहल की सराहना की।

डॉ. चंदन सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो।उन्होंने बताया कि सांसद कालीचरण सिंह के मार्गदर्शन में आगे भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्य निरंतर जारी रहेंगे।





Report By Rahul Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ